IPL 2024: रिकॉर्ड से भरे मैच में मुंबई को करारी शिकस्त, सबसे बड़ा स्कोर बनाकर जीती सनराइजर्स

Sunrisers Hyderabad

IPL 2024 के 8वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Hyderabad Sunrisers) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 277 रनों का रिकॉर्डतोड़ स्कोर बनाया था। जवाब में मुंबई की टीम 246 रन ही बना सकी और हैदराबाद को 31 रनों से जीत मिली। हालांकि मुंबई के बल्लेबाजों ने मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर हैदराबाद (Hyderabad Sunrisers) को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में जीत SRH के नाम ही रही। बता दें इस मैच में कुल 523 रन बने जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। मैच में कुल 38 छक्के लगे ये भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

मुंबई (Mumbai Indians) के सामने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा 278 रनों का टारगेट था, जिसके जवाब में MI टीम 5 विकेट गंवाकर 246 रन ही बना सकी और लगातार दूसरा मुकाबला गंवा दिया। मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 24 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी और टीम के लिए 34 गेंदों पर सबसे ज्यादा 64 रन बनाए।

जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या (24) और टिम डेविड (42 नाबाद) ने आखिर में कुछ अच्छी पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। सनराइजर्स टीम के लिए कप्तान पैट कमिंस और जयदेव उनादकट ने 2-2 विकेट झटके। शाहबाज अहमद को 1 सफलता मिली।

सनराइजर्स (Hyderabad Sunrisers) ने बनाया IPL का सबसे बड़ा स्कोर

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स (Hyderabad Sunrisers) टीम ने धांसू शुरुआत की और 3 विकेट गंवाकर 277 रन बना डाले। यह IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है।

IPL 2024: शुभमन पर लगा लाखों रुपये का जुर्माना, CSK के खिलाफ की थी यह गलती

इसी के साथ 11 साल पुराना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का रिकॉर्ड टूट गया है। आरसीबी ने 23 अप्रैल 2013 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे। तब क्रिस गेल ने 66 गेंदों पर 175 रनों की आतिशी पारी खेली थी।

VishwaJagran News